ग्राम सभा के माध्यम से करें मूलभूत योजनाओं का चयन
प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से दी गयी जानकारी
बोआरीजोर प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में सहजकर्ता दल के दूसरे दिन का प्रशिक्षण संपन्न हो गया. प्रशिक्षक सेबेस्तियन ने बताया कि योजना का चयन ग्राम सभा द्वारा किया जाना चाहिए और योजना से अधिक से अधिक ग्रामीण को लाभ मिले, इस पर ध्यान देना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि गैर आवासीय प्रशिक्षण हो रहा है. प्रशिक्षण के दौरान जानकारी प्राप्त कर ग्रामीण के बीच साझा करें, ताकि योजना के चयन में ग्रामीण भी मदद करें. उन्होंने योजना के चयन को लेकर प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से जानकारी दिया. कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि सुदूर गांव का विकास किया जाये एवं विकास की किरण सुदूर गांव तक पहुंच सके. मौके पर निर्मल भगत, शशिधर यादव, सुरेश मरांडी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है