मेहरमा पुलिस ने बैटरी चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार, बैटरी बरामद
गुप्त सूचना पर बिहार के इशीपुर थाना क्षेत्र से लिया हिरासत में
गोड्डा जिले के मेहरमा क्षेत्र के बनौधा से हुई बैटरी चोरी मामले में चोर को गिरफ्तार कर मेहरमा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. रविवार की देर रात मेहरमा थाना क्षेत्र के बनौधा निवासी प्रकाश साह के घर के सामने लगी टेंपू से अज्ञात चोरों ने बैटरी की चोरी कर ली थी. इस बात को लेकर टेंपू के मालिक प्रकाश साह ने मेहरमा थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपी के विरोध में कार्रवाई की मांग की थी. मेहरमा थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी ने टेंपू मालिक के दिये गये लिखित आवेदन पर कांड संख्या 65/24 के तहत मामला दर्ज कर चोर को गिरफ्तार कर लिया. एसआइ ध्यानचंद्र पटेल की अगुआई में एक टीम गठित की गयी. गठित टीम ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए गुप्त सूचना पर बिहार के इशीपुर थाना क्षेत्र के इशीपुर निवासी सुधीर मंडल को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान सुधीर मंडल ने गाड़ी से बैटरी चोरी को स्वीकार करते हुए अन्य दो संतोष तांती व नीतीश कुमार का नाम बताया. इसके साथ ही दोनों को पकड़कर लाये जाने के बाद उसने बैटरी के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर छापेमारी कर चार बैटरी को बरामद किया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार थाना लाया गया है. सभी को जेल भेजा जाएगा. छापेमारी टीम में एएसआइ खालिद अहमद व पुलिस बल अमित कुमार के अलावे अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है