कृषि मंत्री ने महागामा के हनवारा में पीसीसी सड़कों के निर्माण की रखी आधारशिला
महागामा विधानसभा क्षेत्र में युद्धस्तर पर चल रहा विकास कार्य
कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने रविवार को पथ निर्माण विभाग योजना अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग की सड़कों के निर्माण की आधारशिला रखी. मंत्री द्वारा हनवारा के मिल्की चौक मोड़ से हनवारा मेडिकल स्कूल तक 2 करोड़ 21 लाख 64 हजार 295 रुपये की लागत से निर्मित होने वाली सड़क एवं नाली का शिलान्यास किया. यह सड़क बिहार के भागलपुर की सीमा को जोड़ेगी. यह सड़क काफी पहले बनायी गयी थी, जो जर्जर हो गयी थी. नये सिरे से सड़क के निर्माण की मंत्री ने आधारशिला रखी. कृषि मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए सरकार विकास पर विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि महागामा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. चाहे वह पर्यटक, कल्याण विभाग या मुख्यमंत्री सड़क योजना विभाग से हो. मंत्री ने यह भी कहा कि इस सड़क निर्माण के लिए हनवारा के ग्रामीणों की वर्षों से मांग थी, जिसकाे आज पूरा किया गया है. कहा कि चौमुखी विकास में यातायात यानि सड़क की भूमिका अहम हो जाती है. यह भी कहा कि बहुत जल्द हनवारा नारायणपुर तक सड़क का शिलान्यास होगा. इसकी स्वीकृति मिल गयी है. कहा कि जो भी सड़कें जर्जर है, सभी का निर्माण किया जाएगा. वहीं मौके पर जिला परिषद सदस्य नगमा आरा, महागामा 20 सूत्री अध्यक्ष फिरोज अख्तर सहित कई अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है