जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मां विषहरी की पूजा संपन्न

बनियाडीह में दूरदराज से आकर श्रद्धालुओं ने दी बलि

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 11:35 PM
an image

गोड्डा जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में मां विषहरी की पूजा धूमधाम से मनायी गयी. पूजा को लेकर आयोजकों में उत्साह देखा गया. जिला मुख्यालय के गांव भतडीहा में पूजा का आयोजन किया गया था. गांव में मदन गोपाल महतो, मनोज कुमार, नंदलाल कुमार, संजय कुमार की सक्रियता से पूजा का आयाेजन किया गया. मालूम हो कि यहां बीते कई सालों से मां विषहरी की पूजा होती है. देर रात पूजा का आयोजन किया जाता है. साथ ही पूजा के बाद मां को बकरे की बलि दी जाती है. दूसरे दिन बकरे की बलि का प्रसाद के रूप में लोगों को खिलाया जाता है. मंगलवार को ही मां की प्रतिमा को भतडीहा स्थित तालाब में विसर्जित कर दी गयी. वहीं ठाकुरगंगटी के बनियाडीह गांव में भी विषहरी पूजा धूमधाम से मनायी गयी. गांव में सुबह से लेकर पूजा अर्चना को लेकर काफी चहल-पहल थी. पूजा को लेकर भक्ति का माहौल था. सर्वप्रथम मैनाबड़ी विषहरी स्थान के पुजारी ने पूजा प्रारंभ की. मंदिर के भक्त दशरथ मंडल ने बताया कि बड़ी विषहरी स्थान में पूरे विधि-विधान के साथ पूजा प्रारंभ की गयी, जहां दूरदराज में रहने वाले श्रद्धालु बड़ी आस्था के साथ गांव आकार मैया को बलि के रूप में चढ़ावा चढ़ाते है. हजारों की संख्या में बली दी गयी. उन्होंने बताया कि मैया के दरबार में काफी संख्या में मिठाई का भी चढ़ावा भी चढ़ाया गया. बली प्रथा के समापन के बाद मुंडन कार्यक्रम हुआ. इसमें ब्राह्मणों को भोजन भी कराया गया. इसके उपरांत लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. साथ ही गांव के छोटी जया विषहरी स्थान में भी पूजा-अर्चना की गयी. उन्होंने बताया कि गांव में इसको लेकर काफी संख्या में अन्य स्थानों से भी लोग आते हैं. बताया की मां में इतनी शक्ति है कि लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है. गांव के विनोद यादव ने बताया की हर वर्ष हर्षोल्लास के साथ गांव में बड़े अराधना के साथ पूजा होती है. दूरदराज में रहने वाले सभी लोग इकठ्ठा होते हैं. पूरे गांव में मेहमानों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे पूरा गांव हलचल में डूबा हुआ रहता है. इधर क्षेत्र के बभनिया गांव में भी बड़े उल्लास के साथ पूजा अर्चना की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version