भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का धूमधाम से किया विसर्जन

एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते हुए गाजे-बाजे की धुन पर जमकर थिरके श्रद्धालु

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 10:48 PM
an image

महागामा बाजार सहित प्रखंड क्षेत्र में स्थापित देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन किया गया. विसर्जन के पूर्व भगवान विश्वकर्मा की पूजा पूर्णाहुति के बाद श्रद्धालुओं द्वारा विसर्जन शोभा यात्रा महागामा बाजार में निकाली गयी. इस दौरान विसर्जन यात्रा में शामिल श्रद्धालु एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते हुए गाजे-बाजे के धुन पर जमकर थिरके. देर शाम प्रतिमा का विसर्जन बसुवा पोखर में किया गया. विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाये गये भगवान विश्वकर्मा के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया. इस दौरान बसुवा चौक बस स्टैंड, विद्युत सब स्टेशन तथा विभिन्न तकनीकी संस्थानों, गैराजों में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया. विसर्जन यात्रा में राकेश कुमार उर्फ गुड्डू मंडल, झगरू कुमार, चंद्रहास, निलेश कुमार सिंह, अभिनव सिंह, गुड्डू झा, मनोज झा सहित सैकड़ो श्रद्धालु साथ चल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version