इच्छा सीमित कर दुखों का करें अंत : आचार्य कपिल शर्मा

आर्य समाज मंदिर में चार दिवसीय सामवेद पारायण महायज्ञ व प्रवचन में जुटे श्रद्धालु

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 11:41 PM
an image

पथरगामा के आर्य समाज मंदिर में चार दिवसीय सामवेद पारायण महायज्ञ व प्रवचन में लोगों की भीड़ जुट रही है. सर्वप्रथम मंत्रोचार के साथ यज्ञ कुंड में आहुति दी गयी. तत्पश्चात सामवेद पारायण महायज्ञ कार्यक्रम के पहले दिन आचार्य कपिल शर्मा ने अपने प्रवचन में कहा कि लोग अपने मकान के छत को स्क्वायर फिट में तो माप सकते हैं, लेकिन परमात्मा को कदापि स्क्वायर फिट में नाप नहीं सकते. क्योंकि परमात्मा तो सर्वत्र विराजमान होते हैं. कहा कि लोगों कि इच्छा असीमित है. असीमित इच्छा के कारण ही लोग दुख भोगते हैं. अगर इच्छा को सीमित कर लिया जाये, तो सभी दुखों का स्वत: अंत हो जाएगा. कहा कि जीवित शरीर रूपी नाव पर आत्मा सवार रहता है. मानव शरीर अनमोल है. इस शरीर से ऐसा कोई काम ना करें कि अंत में पश्चाताप करना पड़े. कहा कि यह जीवन सांस का खेल है. सांस रुका तो सब खेल खत्म. कौन सी सांस अंतिम होगी, यह किसी को पता नहीं. उन्होंने संगीतमय भजन द्वारा बताया कि सांस देना प्रभु इतना कम से कम कि तुमको मिलने से पहले निकले ना दम. कहा कि किसी का जीवन नहीं छीनना चाहिए. क्योंकि सभी को जीने का अधिकार है.

स्वार्थ की पूर्ति के लिए नहीं करें जीव की हत्या

अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए जीव की हत्या, बलि कभी नहीं देना चाहिए. इस दौरान आचार्य ब्रह्मदत्त, आचार्य प्रियव्रत शास्त्री, डॉ अंबिका शास्त्री, आचार्य नैनश्री प्रज्ञा, आचार्य धर्म प्रकाश शास्त्री ने भी अपने अपने प्रवचन दिये, जिसका श्रवण धर्मावलंबियों ने किया. प्रवचन कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल पथरगामा के निदेशक संतोष कुमार महतो की अगुआई में स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुईं व चल रहे प्रवचन को आत्मसात किया. इस मौके पर सुभाष चंद्र आर्य, वेद प्रकाश शास्त्री, लक्ष्मण शास्त्री, सत्यदेव शास्त्री समेत आर्यसमाज प्रेमी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version