जलमीनार खराब होने से ग्रामीणों को पेयजल की हो रही परेशानी
मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी
मेहरमा प्रखंड के धनकुढ़िया पंचायत के छोटी धनकुढ़िया गांव के मुख्य मार्ग के मंदिर के समीप लगा सोलर जलमीनार करीब तीन वर्ष से खराब है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. बता दें कि इस सोलर जलमीनार से करीब 50 घरों के सैकड़ों लोग पानी पीते थे. इसके अलावे अन्य कार्य में भी उपयोग करते थे. सोलर जलमीनार लगने से पेयजल में हो रही परेशानी से ग्रामीणों को निजात मिल रही थी. करीब पांच वर्ष पहले 15वें वित्त से मुखिया द्वारा मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी को देखते हुए सोलर जलमीनार लगाया गया था. इस सोलर जलमीनार को लगने से न सिर्फ श्रद्धालुओं की परेशानी ही दूर हुई, बल्कि ग्रामीणों के साथ-साथ आने-जाने वाले राहगीरों को भी पेयजल की सुविधा मिलने लगी. मगर लगने के बाद कुछ महीनों में ही जलमीनार खराब हो गया. इस जलमीनार को ठीक भी कराया गया. लेकिन पुनः स्थिति जस की तस हो गयी. जलमीनार खराब होने के कारण अब कुछ दूर जाकर अपनी प्यास को बुझाना पड़ रहा है. ग्रामीण निरंजन यादव, मनोज यादव, सिंगेश्वर यादव, नागो मंडल, सुनील यादव, गौरव सिंह, राहुल कुमार, सन्नी सिंह ने वरीय पदाधिकारी से सोलर जलमीनार को ठीक कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है