धनबाद के मजदूर की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत

पानी टंकी निर्माण में लगा था, पांडूबथान के पास खेत में मिला शव

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 11:42 PM

गोड्डा. गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के पांडूबथान गांव के खेत में धनबाद के मजदूर का शव मिला है. शव की पहचान पंचानंद महतो के रूप में की गयी है. मजदूर धनबाद जिले के महुदा थाना क्षेत्र का रहनेवाला था. पुलिस सूत्रों के अनुसार मजदूर का शव पांडूबथान के बहियार में शनिवार की सुबह देखा गया है. वह नल, जल योजना के तहत पानी टंकी निर्माण करनेवाली कंपनी में काम करता था. महिलाओं ने मजदूर का शव खेत देख कर सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. काफी देर बाद पानी टंकी निर्माण में लगे मजदूरों ने उसकी पहचान की. कंपनी के सुपरवाइजर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में शव की शिनाख्त की गयी. परिजनों को भी सूचना दी गयी. पुलिस के पहुंचने पर शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. मजदूर की मौत कैसे हुई. यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पायेगा. इस बाबत नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि संभावना जतायी जा रही है कि या तो मजदूर की मौत हर्ट अटैक से हुई, या किसी जंतु आदि के काटने से हो गयी है. सब कुछ पोस्टमार्टम से ही क्लियर हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version