महागामा के समरी गांव में डायरिया से आधा दर्जन लोग आक्रांत

लगातार बढ़ रहा डायरिया का प्रकोप, चिकित्सक ने सावधानी बरतने की दी सलाह

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 12:04 AM

महागामा प्रखंड के समरी गांव में डायरिया से करीब आधा दर्जन लोग संक्रमित हो गये हैं. डायरिया से प्रभावित मरीजों का हनवारा में ही निजी स्तर पर उपचार कराया जा रहा है. डायरिया का प्रकोप बीते दो-तीन-दिन में ज्यादा फैल गया है. इससे एक-एक कर डायरिया के मरीज गांव में बढ़ते चले गये. गांव की पीड़ित बीबी जमीला (19 वर्ष), बीबी अफीफा (11 वर्ष), बीबी लबीबा (7 वर्ष), बीबी कुलसूम (62 वर्ष), बीबी सीफा (4 वर्ष) शामिल हैं. परिजनों ने बताया कि परिवार में पहले एक सदस्य को उल्टी और दस्त के बाद स्थानीय चिकित्सक को दिखाया गया. इसके बावजूद सुधार नहीं हुआ. तब जाकर रेफरल अस्पताल महागामा पहुंचाया गया. इस दौरान अन्य सदस्य भी संक्रमित हो गये. बारी-बारी से सभी को अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा उपचार किया जा रहा है. चिकित्सक अनुज कुमार ने बताया कि अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है. उपचार के बाद मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. चिकित्सक ने स्वजनों को डायरिया से बचाव को लेकर साफ-सफाई पर ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर डायरिया के लक्षण दिखाई देते हैं, तो मरीज को अस्पताल में भर्ती करायें. जहां चिकित्सक की देखरेख में उपचार किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि अभी जिले में डायरिया का प्रकोप बढ़ा है. हाल के दिनों में पोड़ैयाहाट के देवंधा तथा सोनडीहा गांव में डायरिया से चार की मौत् हो गयी. मरने वाले तीन बच्चे व बच्चियां थे. वहीं डायरिया के कई मरीज हर दिन सदर अस्पताल में इलाज आदि के लिए भर्ती कराये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version