पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सिकटिया स्थित कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती रही. रामनगर के समीप से ही पुलिस की बंदोबस्ती दिखने लगी थी. पकडिया के बाद सिकटिया के पास ही पुलिस ने बैरिकेड कर दिया था. वाहनों को जाने की एंट्री बंद कर दी गयी थी. केवल पास वाले वाहनों को ही आने-जाने दिया जा रहा था. कार्यक्रम स्थल पर जिले के पुलिस पदाधिकारियों के अलावा बाहर से आइजी व संताल के डीआइजी संजीव कुमार भी विधि-व्यवस्था के निरीक्षण में पहुंचे थे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो, इसका जायजा लिया जा रहा था. पीएम के कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए अलग-अलग रूट बनाये गये थे. पंडाल में जाने के लिए अलग इंतजाम किया गया था. वीवीआइपी गेट से केवल मंच व आसपास जाने वाले लोगों की भीड़ लगी थी. हेलीपैड पर भी पुलिस की तैनाती की गयी थी. प्रधानमंत्री एसपीजी की सुरक्षा घेरे में थे. हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए प्रधानमंत्री को एसपीजी की सुरक्षा घेरे में रखा गया था. संताल सहित बोकारो, धनबाद, गिरिडीह आदि जिलों से भारी संख्या में पुलिस अफसर व पुलिस कर्मियों को बुलाया गया था. सबों की तैनाती कार्यक्रम स्थल के समीप की गयी थी. कई सेक्शन में पुलिस पदाधिकारियों को बांटा गया था. एसपी, एसडीपीओ, डीएसपी सहित जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी व बाहर से आये आइपीएस अधिकारी पूरे कार्यक्रम में विधि व्यवस्था के संधारण में लगे थे. कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए गोड्डा विधायक अमित मंडल व प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र पांडेय आदि की भी तलाशी के बाद अंदर जाने की अनुमति दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है