मुख्य मार्ग पर जलजमाव से राहगीरों को हो रही परेशानी
ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के माल मंडरो बाजार के मुख्य मार्ग पर सालो भर बहता है घरों का गंदा पानी
ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के माल मंडरो बाजार के मुख्य मार्ग पर सालो भर घरों का गंदा पानी बहता है, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है. माल मंडरो चौक के उत्तरी दिशा की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग पर सालों भर लोगों के घरों का गंदा पानी बहने से आम लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. चौक की कुछ दूरी पर तीखा मोड़ के समीप सालों भर जलजमाव से वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दूसरी ओर सड़क पर गड्ढे रहने के कारण आमने-सामने वाहनों के गुजरने से और भी ज्यादा भय बना रहता है. ग्रामीण कुंदन कुमार वर्मा, राजेश साह, शहादत हुसैन, दीपक कुमार साह, सोनू कुमार ने बताया कि यह मार्ग बोआरीजोर से लेकर मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन तक जाती है. अक्सर इस मार्ग पर रात-दिन छोटी से लेकर बड़ी वाहनों का परिचालन होता रहता है. खासकर सप्ताह में दो दिन बड़े पैमाने पर मंडरो में हाट बाजार लगती है, जिसमें दो जिले से बड़ी संख्या में व्यापारी के साथ-साथ लोग हाट बाजार करने आते हैं. ऐसे स्थानों पर गंदे पानी का जमाव से लोगों को घनघोर परेशानी उठानी पड़ती है. कई बार तो उक्त स्थानों पर लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं. इसके बावजूद भी विभाग की ओर से संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के साथ-साथ नाला का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से होने के कारण समस्या जस की तस बनीं हुई है. प्रतिदिन लोग इस गंदे पानी होकर गुजरते है. ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त स्थान पर तालाब बना हुआ है. ग्रामीणों ने जल्द समस्या को दूर करने की मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है