रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर महागामा परिसर में महाशिवरात्रि पर भव्य पूजन कार्यक्रम आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान बताया गया कि शिवरात्रि पर भव्य शिव बारात निकाली जाएगी. इसके अलावा शिव गंगा आरती, 72 घंटा अखंड संकीर्तन सह रुद्राभिषेक,काल भैरव पूजन, नगर बैरी, महादेव चौसर, महाकाल ध्वज परिवर्तन सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. बैठक के दौरान सभी की भागीदारी से आयोजन को भव्य और सफल बनाने पर चर्चा की गयी. बताया गया कि महागामा में पहली बार दुर्गा मंदिर तालाब में भव्य गंगा आरती कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. समस्त पूजन अनुष्ठान हरिद्वार व काशी विश्वनाथ के पंडित, आचार्य द्वारा संपन्न कराया जाएगा. बैठक में पंडित शशिकांत झा, मृत्युंजय झा, रविन्द्र झा, रिंकू चौधरी, प्रदीप झा, नंदकिशोर झा उर्फ छोटा पंडा, राजन झा, गोपाल झा, राकेश शुक्ला, रंजन शुक्ला, मुन्ना तिवारी, पवन भगत,सुरेंद्र भगत, पुरूषोत्तम झा, राजेश पासवान, जय प्रकाश पासवान, दीपक तिवारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है