दिशोम गुरू के जन्मदिन पर सदर अस्पताल में मरीजों के बीच बांटा गया कंबल
दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन मनाया गया
झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन मनाया गया. जिला अध्यक्ष बासुदेव सोरेन की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें केक काटकर उनके लंबी उम्र की कामना की गयी. शनिवार की देर शाम आयोजित कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं व नेताओं ने सदर अस्पताल के मरीजों के साथ जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. इस क्रम में केंद्रीय समिति सदस्य सह प्रवक्ता राजेश मंडल ने कहा कि उनके लिए बड़े गौरव की बात है कि राज्य के मनीषी का जन्मदिन मनाया गया है. कहा कि उनके संघर्षों के कारण आज राज्य के गरीब असहाय लोगों को विकसित होने का मौका मिला है. इस दौरान सभी ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. जिला अध्यक्ष बासुदेव सोरेन ने कहा कि जिस तरह से गुरु जी का आशीर्वाद हमलोगों को मिलता रहा है, आगे भी लंबे समय तक मिलता रहे. इस दौरान जिला सचिव मो अजीमुद्दीन, जिला उपाध्यक्ष घनश्याम यादव, झामुमो नेता प्रेम नंदन कुमार, बालमुकुंद महतो, चंदन हेम्ब्रम, मो फिरदौस आलम, मो अंसार आलम, संतोष कुमार, शिव शंकर मंडल, रमन कुमार, मो शेख मिन्हाज, रोहित राज किस्कू, लम्बोदर महतो, अकीदत अंसारी, सलामुद्दीन अंसारी, पुरुषोत्तम मंडल, दीपक कुमार टुडू, परमानंद मंडल, विक्की राजहंस, विजय कुमार महतो, मो बड़कू, अवध किशोर हांसदा, श्यामल रामदास, राजू हंसदा, बिट्टू यादव, पवन यादव, मो इरफान आलम, शमशाद अंसारी, राज कुमार दास आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है