साइकिल मिलने से स्कूली बच्चों के चेहरे पर आयी मुस्कान

कुशमहरा गांव में विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 11:14 PM

महागामा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुशमहरा में छात्र-छात्राओं के लिए खुशियों भरा दिन रहा. स्कूल के कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया. कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य नगमा आरा, महागामा 20 सूत्री अध्यक्ष फिरोज अख्तर एवं मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र रजक कार्यक्रम में शामिल हुए. इनके हाथों साइकिल का वितरण किया गया. छात्राें द्वारा आये अतिथियों का अभिनंदन किया गया. 8वीं क्लास के छात्र व छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया. छात्राओं ने साइकिल मिलने की खुशी सामूहिक रूप से साइकिल की घंटी बजाकर जाहिर की और झारखंड सरकार का आभार जताया. इस दौरान 20 सूत्री अध्यक्ष फिरोज अख्तर ने कहा कि सरकार द्वारा जो साइकिल दिया गया है, वह गरीब बच्चों के लिए पढ़ाई में जाने-आने में सहूलियत होगी. सभी छात्राओं को अच्छे से पढ़ाई कर बेहतर परिणाम के साथ अपने माता-पिता सहित गोड्डा जिले का नाम रोशन करना है. उन्होंने सबों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं जिला परिषद सदस्य नागमा आरा ने सरकार के प्रयास की सराहना की. बताया कि इससे स्कूली छात्रों को स्कूल पहुंचने में सहूलियत होगी. साइकिल मिलने पर छात्राओं के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. उत्साहित छात्राओं का कहना था कि निःशुल्क साइकिल मिलने की उन्हें काफी खुशी है. वे जल्दी स्कूल पहुंच सकेंगी, जिससे उनके समय की बचत होगी. साथ ही पढ़ाई पर उनका फोकस और मजबूत होगा. इस दौरान शिक्षक मो अफजल, प्रिंसिपल बलराम कुमार दास, उमेश प्रसाद गुप्ता, मैथ्यूस मुमू्र, जूली कुमारी, महेश प्रसाद साह, मो इरशाद आलम, मुस्कान, बसंती आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version