संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक बूथों पर कराया जायेगा चुनाव
भाजपा के संगठनात्मक चुनाव को लेकर जिला प्रभारी ने कार्यशाला में कहा
स्थानीय भाजपा कार्यालय में संगठन के चुनाव को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य रूप से पर्यवेक्षक के रूप में पूर्व सांसद बृजमोहन राम, जिला चुनाव प्रभारी अभय कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा व अनिता सोरेन ने संयुक्त रूप से कार्यकर्ताओं को आवश्यक जानकारी दी. पर्यवेक्षक श्री राम ने कहा कि संगठन को पूरी तरह से मजबूत बनाने के लिए चुनाव किया जायेगा. सभी बूथों, पंचायत व मंडल स्तर पर चुनाव अधिकारी एवं सह चुनाव अधिकारी का चयन किया गया है. सभी बूथों पर चुनाव करायी जायेगी. चुनाव पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए मंडल के चुनाव अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं. बूथों के चुनाव के साथ 11 सदस्यों की कमेटी बनेगी, जिसमें चार महिला सदस्सों को रखा जायेगा. मंडल अध्यक्षों का चुनाव कराया जाएगा. इसके उपरांत जिला अध्यक्ष के लिए चुनाव कराया जायेगा और जिला कमेटी गठित होगी. यही कमेटी बाद में प्रदेश अध्यक्ष के चयन में अपनी ओर से भागीदारी निभायेगी. कार्यशाला के दौरान अभय सिंह ने कहा कि पार्टी की ओर से सभी कार्यकर्ताओं के सम्मान का भी ख्याल रखा गया है. काम करने वाले ही ऐसे कार्य में सबसे आगे रहेंगे. कार्यशाला में जिला महामंत्री मुरारी चौबे, राजेश टेकरीवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश झा, दिलीप सिंह, उपाध्यक्ष लिलसी हेंब्रम, मंत्री डोली गुप्ता, प्रीतम गाडिया, मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है