टेट पास पारा शिक्षकों को सिर्फ ठग रही है राज्य सरकार : राजीव
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ गोड्डा की जिला स्तरीय बैठक आयोजित
ऊर्जा नगर राजेंद्र स्टेडियम में टेट सफल सहायक अध्यापक संघ गोड्डा की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला संरक्षक राजीव राय एवं संचालन जिला प्रवक्ता राजीव पोद्दार ने किया. बैठक में शामिल विभिन्न प्रखंडों से टेट पास पारा शिक्षकों ने पिछले दिनों राज्य सरकार के साथ हुए समझौते का बहिष्कार करते हुए कहा कि सरकार ने टेट पास पारा शिक्षकों को सिर्फ ठगने का काम किया है. हमारी योग्यता और अहर्ता का अपमान किया है. इसलिए जिले के तमाम टेट पास पारा शिक्षक प्रदेश कमेटी के आह्वान पर पांच सितंबर शिक्षक दिवस पर सरकार के विरोध में काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे. यदि ये सरकार 5 सितंबर तक टेट संगठन से वार्ता नहीं करती है, तो जिले के तमाम टेट पास पारा शिक्षक रांची कूच करेंगे और 7 सितंबर को न्याय यात्रा करते हुए शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करेंगे. यदि तब भी बात नहीं बनती है, तो इस सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखाया जाएगा. टेट पास पारा शिक्षकों के मांगों में राज्य के तमाम टेट पास पारा शिक्षकों को सहायक आचार्य के पद पर एडजस्ट करने, सहायक आचार्य बनने के बाद जो 10 वर्ष की सेवा के बाद सहायक शिक्षक बनाने का प्रावधान है. उसे कार्यरत शिक्षकों के लिए शिथिल किया जाये. जिलास्तरीय बैठक में जिला अध्यक्ष कुमार गौरव, जिला संरक्षक राजीव राय, जिला सचिव राजकुमार पंडित, जिला प्रवक्ता राजीव पोद्दार, संगठन मंत्री अफसार हुसैन, नसीमुल हक, राजेश साह, नीरज राम, प्रदीप मंडल, बुलाकी रविदास, नूर नबी, शंभू साहा, संजीव शेखर, विपिन कुमार, त्रिलोकी कुमार, राधे ईशर, मनीष यादव, मनोज साह, श्रवण साह, विष्णुकांत यादव, हारुण रशीद, अभिषेक राज, प्रेम रजक, जयनारायण महतो, रितेश रंजन, संजय झा, प्रमोद भगत, मो मोईनुद्दीन, अरुण पंडित, राजकुमार जयसवाल, बिरेन साह, अजय जयसवाल मौसम कुमार, इरशाद आलम, अनिल कुशवाहा, मुर्तजा अंसारी, नित्तो गोपाल दास, प्रभाष ठाकुर, राधे ईशर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है