गोड्डा जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया में जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम में जिले के 25 विद्यालयों से कुल 60 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्राचार्य हेना फक्र ने कहा कि प्रेरणा उत्सव एक अनुभवात्मक ज्ञान कार्यक्रम है. इसके तहत लेख, कविता, कहानी, संगीत, चित्र के माध्यम से विकसित भारत का खाका खींचा जाता है. बताया कि ‘2047 का विकसित भारत कैसा होगा’ विषय पर छात्र-शिक्षक चिंतन मनन व अपना कीमती योगदान देकर एक बेहतर रिपोर्ट तैयार करते हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएसइ मिथिला टुडू ने दीप प्रज्वलित कर किया. मिथिला टुडू ने कहा कि प्रेरणा उत्सव को शिक्षण कौशल प्रतियोगिता द्वारा विकसित भारत का आकलन करने का शानदार अवसर बताया. अभिभावक तथा छात्रों को शिक्षण प्रतियोगिता को संकल्प आदर्श रूप में लेने का आह्वान किया. इस दौरान स्वागत गान छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया. जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्या हेना फक्र ने इस उत्सव पर विस्तृत प्रकाश डाला. कहा कि जब तक विकसित भारत बनने के विभिन्न आयामों को छात्र व अभिभावक नहीं समझेंगे तब तक हम अपने ही देश को कमतर आंकेंगे. ऐसे जिलास्तरीय प्रतियोगिता से ही देश स्तर पर किये जा रहे प्रयासों को समझा जा सकता है. छात्रगण अपनी दक्षता को इस लेखन व साक्षात्कार प्रतियोगिता से खुद को बेहतर साबित करें तथा नये भारत के बारे में नयी सोच के साथ नये स्वप्न को बुनें. कम्प्यूटर शिक्षक फैयाज अख्तर ने लघु फिल्म दिखाकर आगंतुक प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम की जानकारी दी. कार्यक्रम में निर्णायक के तौर पर जेएनवी विद्यालय, डीएवी तथा संत माइकल स्कूल के अलग-अलग विधा के शिक्षक मंचासीन थे. लिखित प्रतियोगिता के बाद चयनित छात्रों का साक्षात्कार लिया गया. कार्यक्रम के अंत में टॉपर्स की घोषणा जेएनवी प्राचार्या द्वारा किया गया. मंच संचालन पूनम रानी ने किया. इस दौरान शिक्षक डॉ विपिन कुमार, अरविंद कुमार, नीरज कुमार, आरएस पाठक के साथ-साथ स्काउट गाइड के छात्र-छात्रा मौजूद थे.
BREAKING NEWS
प्रेरणा उत्सव विकसित भारत का आकलन करने का शानदार अवसर
जेएनवी ललमटिया में जिलास्तरीय प्रेरणा उत्सव का आयोजन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement