21वीं पशु गणना को लेकर प्रखंड के सभागार में पशुपालन विभाग के नोडल पदाधिकारी मांडवी बल्लभ झा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मेहरमा व ठाकुरगंगटी के पर्यवेक्षक व प्रगणक उपस्थित थे. नोडल पदाधिकारी ने निर्देश देते हुए बताया कि पशुओं की यह गणना 20 दिसंबर से मार्च तक होना है. आये पर्यवेक्षक व प्रगणक को कहा कि दोनों प्रखंड में घर-घर जाकर हर पशुओं की गणना कर सही आंकड़ा दें. अगर बिना गणना किये गलत आंकड़ा देते हैं और इस बात की अगर जानकारी मिल जाती है, तो पर्यवेक्षक व प्रगणक के ऊपर कार्रवाई होगी. वहीं मौके पर मौजूद ठाकुरगंगटी के प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी ने आये पर्यवेक्षक व प्रगणक को बताया कि पशुधन की गणना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल है. पशु के गणना का सही आंकड़ा देना है. इसी आधार पर पशुओं के विकास हेतु योजना बनाना और नीति निर्धारण करना है. जबकि भ्रमणशील पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीता चौधरी बताया कि मेहरमा के 23 पंचायत में 2 पर्यवेक्षक व 13 प्रगणक बहाल किये गये हैं. डॉ चौधरी ने पशुपालकों से गणना के लिये गये प्रगणक को पशुधन का सही आंकड़ा उपलब्ध कराने सही आंकड़ा उपलब्ध कराने की अपील की. बताते चलें कि 2019 में पशुधन का 20वीं गणना शुरू की गयी थी और कुछ कारण बस इसे 2021 में पूरा किया गया था. पुनः 21वीं गणना शुरू है. मौके पर डॉ विकास कुमार, गौतम कुमार पथिक, हेमंत कुमार झा, सुभाष कुमार पासवान, श्यामसुंदर पंडित, अमन कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है