सुंदरपहाड़ी क्षेत्र में मलेरिया से बचाव के लिए चलेगा अभियान

जिला प्रशासन ने डीएमएफटी और प्रेम ज्योति कम्युनिटी हॉस्पिटल से किया करार

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 11:50 PM

मलेरिया से बचाव एवं सुंदरपहाड़ी व बोआरीजोर में सघन रूप से इसकी खोज के साथ रोग से निपटने के लिए जिला प्रशासन व प्रेम ज्योति कम्युनिटी हॉस्पिटल एक साथ मिलकर काम करेगा. सुंदरपहाड़ी एवं बोआरीजोर प्रखंड में मलेरिया संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिये प्रस्ताव पर ज़िला प्रशासन अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए प्रेम ज्योति के साथ टाइअप किया है. पिछले 30 जुलाई को एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है. इसके तहत सुंदरपहाड़ी एवं बोआरीजोर प्रखंड में मलेरिया पीड़ित रोगियों के बचाव के लिए वृहत कार्यक्रम शुरू किया जायेगा.

मलेरिया से हुई मौत के बाद उठाया गया बड़ा कदम.

पिछले साल नवंबर-दिसंबर माह में सुंदरपहाड़ी व बोआरीजोर में मलेरिया महामारी से गंभीर रूप से प्रभावित होकर एक साथ दर्जनों की जान गयी थी. इस महामारी को देखकर जिला प्रशासन ने स्वयं को अलर्ट मोड में देकर प्रेम ज्योति हॉस्पिटल के साथ एमओयू पर साइन कर लिया. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से संबंधित अस्पताल को डीएएफटी से मोटी रकम भी देगी. इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य स्वयंसेवक (सीएचवी) को आवश्यक प्रशिक्षण देकर उन्हें इस कार्य में लगाया जाएगा, ताकि सुंदरपहाड़ी व बोआरीजोर प्रखंड में मलेरिया से पीड़ित लोगों को बचाया जा सके.

एमपीडब्लू भी हैं कार्यरत.

बताते चलें कि केवल सुंदरपहाड़ी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से करीब दर्जनभर एमपीडब्लू कार्यकर्ता सरकार की ओर से रखा गया है. उक्त एमपीडब्ल्यू पंचायत व गांव स्तर पर जाकर मलेरिया आदि पर नजर रखने का एवं खोज का काम करते हैं. इसके एवज में सरकार की ओर से मोटी रकम प्रतिमाह दी जाती है. मामले की जानकारी देते हुए सीएस डॉ अनंत कुमार झा ने बताया कि पिछले साल की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रपाेजल के बाद प्रशासन ने डीएमएफटी फंड की स्वीकृति संबंधित एमओयू के लिए किया है. बताया कि इस क्रम में अब सभी कार्यकर्ता पूरी तरह से सूक्ष्म तरीके से क्षेत्र में मलेरिया व कालाजार की जांच करेंगे. श्री झा ने बताया कि पहले से कार्यरत एमपीडब्ल्यू व प्रेम ज्योति के कार्यकर्ता मिलकर और भी बेहतर काम कर पायेंगे. ज़िला प्रशासन और प्रेम ज्योति कम्युनिटी हॉस्पिटल के बीच यह साझेदारी इन प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा को बढ़ाने और मलेरिया से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version