देवघर-मोहनपुर रेल लाइन से गोड्डा के लिए डीएमयू ट्रेन का परिचालन आज से होगा शुरू

गोड्डा जिले वासी इस ट्रेन से मात्र 20 रुपये में देवघर तक की यात्रा कर सकेगें जबकि बस का किराया 150 रुपया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2024 5:14 AM

देवघर से गोड्डा डीएमयू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन आज से शुरू हो जाएगा. हालांकि आज इसका विधिवत उदघाटन होगा. ट्रेन संख्या 03414 ट्रेन देवघर से गोड्डा आयेगी तथा पुन: यह ट्रेन 03414 बनकर गोड्डा से खुलेगी. देवघर से यह ट्रेन दिन के 11 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं गोड्डा से यह ट्रेन दिन के 12.50 बजे प्रस्थान कर दिन के 3.15 बजे देवघर पहुंच जाएगी. उदघाटन स्पेशल टेन को सांसद डॉ निशिकांत दुबे हरी झंडी दिखायेंगे. ट्रेन गोड्डा से खुलकर कठौन, पोड़ैयाहाट, गंगवारा, हंसडीहा, हरलाटांड़, खैराडीह, मोहनपुर होते हुए देवघर जाएगी. सात मार्च से इस ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा. रोजाना देवघर से 03786 व गोड्डा से 03785 ट्रेन नंबर बनकर ट्रेन देवघर व गोड्डा के बीच चलेगी. गोड्डा से यह ट्रेन दिन के 12.50 बजे खुलेगी. वहीं पोड़ैयाहाट से 01 बजकर 11 मिनट में, हंसडीहा से 01 बजकर 40 बजे, मोहनपुर से 02 बजकर 41 मिनट में खुलकर दिन के 3 बजकर 15 मिनट पर देवघर पहुंच जाएगी. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी. रविवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी.

हंसडीहा-मोहनपुर रेलखंड पर आज से नियमित सेवा होगी शुरू, सांसद ने पूर्व में ही की थी घोषणा

मालूम हो कि इस रेलखंड पर ट्रेन चलाये जाने की घोषणा सांसद डॉ दुबे द्वारा पूर्व में की गयी थी. बताया था कि छह मार्च से इस रेलखंड पर देवघर व गोड्डा के बीच नयी डेमू ट्रेन दौड़ेगी, जिसका उदघाटन वे करेंगे. इस रेलखंड का सीआरएस रेलवे द्वारा पिछले साल ही किया गया था. लेकिन तकनीकी कारणों से परिचालन बंद था. पीएम नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे में उदघाटन के बाद इस रेलखंड पर नियमित परिचालन 07 मार्च से शुरू कर दिया जाएगा. यह भी जिलेवासियों के लिए खुशखबरी से कम नहीं है.

मात्र 20 रुपये में गोड्डा से देवघर का सफर होगा तय

जिले वासी इस ट्रेन से मात्र 20 रुपये में देवघर तक की यात्रा कर सकेगें. जबकि बस से जिलेवासियो को 150 रुपया देना पड़ता था. कम से कम ट्रेन से जिलेवासियों को बहुत राहत मिलेगी. इसके पहले भागलपुर जाने के लिए 25 रुपये तथा दुमका जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन से मात्र 20 रुपये का टिकट कटाकर गोड्डावासी परिचालन कर रहे हैं, जो किसी उपलब्धि से कम नहीं है.

आज अयोध्या के लिए आस्था ट्रेन का होगा परिचालन

वहीं आज से ही अयोध्या के लिए आस्था ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इस ट्रेन को भी सांसद हरी झंडी दिखायेंगे. इस ट्रेन को मंगलवार को ही शाम के चार बजे खोल देना था. कुछ कारण से इस ट्रेन को आज खोला जाएगा. यह ट्रेन तकरीबन 1300 यात्रियों को अयोध्या के दर्शन करायेगी. भारी संख्या में जिले से लोग अयोध्या दर्शन के लिए इस ट्रेन के माध्यम से जा रहे हैं. इसके आने-जाने का खर्च भाजपाई उठा रहे हैं. संयोजक सुभाष यादव ने बताया कि रहने-खाने आदि का इंतजाम भाजपाइयों द्वारा किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version