17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर मिशन मोड में करें कार्य : डीसी

डोर टू डोर सर्वेक्षण करें, ताकि कोई भी लाभुक छूटे ना

डीसी जिशान कमर ने मंंगलवार को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों से बैठक आयोजित की गयी. डीसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रखंडवार प्राप्त आवेदन, आवेदनों की पोर्टल पर एंट्री, लंबित आवेदनों की संख्या तथा पंचायतवार आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदनों के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विभिन्न माध्यम से पंचायत स्तर पर योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप छूटे हुए लाभुकों का आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने कहा कि आवेदनों का पोर्टल पर एंट्री कराये जायें. कहा कि आंगनबाड़ी सेविका, एसएचजी दीदियों के माध्यम से हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन कराकर छूटे हुए शत-प्रतिशत लाभुकों का आवेदन प्राप्त करें. कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी अधिकारी एवं कर्मी पूरी तत्परता व ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वाहन करें. अधिकारियों को पंचायतों में प्राप्त आवेदनों की जांच करते हुए पेंडिंग आवेदनों को जल्द निष्पादित करने के निर्देश दिया गया. दौरान डीसीसी स्मिता टोप्पो, एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, एसडीओ महागामा राजीव कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी रितेश जयसवाल, भूमि सुधार उपसमाहर्ता मिथिलेश चौधरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला नजारत उपसमाहर्ता श्रवण राम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आलोक वरण केसरी, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी मोनिका बास्की, जिला खेल पदाधिकारी डॉ प्राण महतो संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें