ललमटिया के हुर्रासी परियोजना में कोयला ढुलाई में लगे वॉल्वो के चालक फैय्याज अंसारी पर चली गोली के मामले में दूसरे दिन सोमवार को महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने घायल से पूछताछ की. मालूम हो कि ललमटिया में गोली लगने के बाद चालक को महागामा से गोड्डा इलाज के लिए देर रात रेफर किया गया था. घायल का उपचार गोड्डा सदर अस्पताल में किया जा रहा है. रविवार की देर रात ही गोलीकांड की घटना के बाद चालक को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. एसडीपीओ श्री आजाद ने चालक से घटनाकांड के बारे में जानकारी ली. चालक ने बताया कि वह और दोस्त दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. तभी दायें तरफ से बाइक सवार द्वारा गोली चला दी गयी. बताया कि उसे लगा कि पहले किसी का टायर फटा है, बाद में पता चला कि गोली बायें हाथ में ही लगी है. चालक का हाथ भी टूट गया है. चिकित्सक डॉ प्रशांत कुमार मिश्रा ने चालक का उपचार किया गया. इस बीच एसडीपीओ ने घंटों चालक से पूरे मामले की जानकारी ली. एसडीपीओ ने पूछा कि जब गोली दायीं ओर से चली है, तो दाहिना केहुनी घायल होना चाहिए. वहीं चालक से अन्य बातों की भी जानकारी ली गयी. पूछताछ के बाद एसडीपीओ ने बताया कि पूरा मामला अभी संदिग्ध लगता है. जानकारी ली जा रही है कि आखिर किस कारण से गोली चली है. पूछताछ के दौरान नगर थाना के दिनेश महली व इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक थे.
मोंटे कार्लो कंपनी के लिए काम करता है फैय्याज
गोलीकांड में घायल मोहम्मद फैय्याज अंसारी ललमटिया थाना अंतर्गत हिजूकित्ता गांव का निवासी है. फिलहाल चालक मोंटे कार्लो कंपनी में काम कर रहा है. मोंटे कार्लो कंपनी के प्रबंधक केके सिंह ने बताया कि घायल चालक कंपनी में ड्राइवर के रूप में कार्य करता था. घटना किस तरह हुई इसकी पूरी जानकारी नहीं है.ललमटिया में नवंबर में भी एक की हो चुकी है मौत
ललमटिया में डेढ़ माह के अंदर गोलीकांड की दूसरी घटना हुई है. तकरीबन डेढ़ माह पहले ललमटिया गोलीकांड में ललमटिया चौक पर जॉन किस्कू की हत्या कर दी गयी थी. हालांकि इस मामले का गोड्डा पुलिस ने पटाक्षेप कर लिया था. इस क्षेत्र में डेढ़ माह के अंदर गोलीकांड की दूसरी घटना है. हालांकि इस मामले में चालक का उपचार किया गया है, जो अभी ठीक है. परंतु लगातार गोलीकांड की दूसरी घटना महागामा अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान खड़ा करती है.‘गोलीकांड की घटना में चालक घायल हुआ है. पूरे मामले की जांच की जा रही हैं. घायल का बयान लिया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
-मुकेश रावत, ललमटिया थाना प्रभारीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है