अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच घायल
चिकित्सक ने पैर टूटने पर एक को किया गोड्डा रेफर
गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गये. पहली घटना मोहनपुर मुख्य सड़क पर घटी, जहां सड़क दुर्घटना में बाइक सवार आशुतोष कुमार (18 वर्ष) गोड्डा निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल महागामा लाया गया, जहां चिकित्सक ने पैर टूटने पर बेहतर इलाज के लिए गोड्डा रेफर कर दिया. वहीं दूसरी घटना में बेल टिकरी गांव के बाइक सवार चंद्रदीप कुमार (18 वर्ष), दुर्गेश कुमार (17 वर्ष) व अंबुज कुमार (17 वर्ष) सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर महागामा ब्लॉक सड़क से गुजर रहे थे. इस दौरान अज्ञात वाहन चालक धक्का मार कर घटनास्थल से फरार हो गया. घटना के बाद घायल युवकों का इलाज रेफरल अस्पताल महागामा में किया गया. वहीं देर शाम थाना क्षेत्र के बंदर चूहा गांव निवासी बाइक सवार पंकज यादव (25 वर्ष) सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. घायल को परिजनों द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल महागामा लाया गया, जहां पर डॉक्टर अर्चना मिश्रा ने घायल का इलाज किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है