कैंडल जुलूस निकालकर चिकित्सकों ने किया विरोध-प्रर्दशन
कोलकाता में चिकित्सक की दुष्कर्म कर हत्या किये जाने से चिकित्सकों में उबाल
गोड्डा जिले के चिकित्सकों ने देर शाम कैंडल जुलूस निकालकर विरोध-प्रर्दशन किया. आइएमए के तत्वावधान में आयोजित कैंडल जुलूस आइएमए से आरंभ होकर कारगिल चौक पहुंचा. कारगिल चौक के बाद मुख्य मार्ग होकर अशोक स्तंभ होते हुए आइएमए में जाकर समापन किया गया. इस दौरान सभी चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों ने अपनी एकजुटता का प्रर्दशन किया. कोलकाता में रेजीडेंट चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध-प्रर्दशन के तहत जिलेभर के सभी निजी व सरकारी चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाकर दिनभर काम किया. सदर अस्पताल से लेकर प्रखंडों में भी चिकित्सकों का आंदोलन जारी रहा. कैंडल जुलूस में मुख्य रूप से डाॅ अशोक कुमार, डाॅ अजय झा, डाॅ नरेंद्र कुमार, डाॅ डीके चौधरी, डॉ ताराशंकर झा, डॉ शुभम, डॉ आकाश, डॉ अंगेश, डाॅ राम जी भगत, डाॅ अरविंंद, डाॅ जुनैद, डाॅ आकाश, डाॅ डीके ठाकुर, डाॅ राजन, डाॅ प्रशांत, मिशन हॉस्पिटल के महिला चिकित्सक, पारा मेडिकल कर्मी मिलन नाग, चंदन कुमार सहित भारी संख्या में एएनएम व जीएनएम जुलूस में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है