प्रत्येक महीने की दस तारीख को ठेका मजदूरों के मजदूरी का हो भुगतान : रामजी साह
राजमहल हाउस में ठेकेदार के अंदर दर्जनों ठेका मजदूर करते हैं कार्य
राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जानगर के राजमहल हाउस में ठेका मजदूरों की बैठक संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता ठेका मजदूर द्वारिका रावत ने की. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित एटक यूनियन के एरिया सचिव रामजी साह ने कहा कि राजमहल हाउस में ठेकेदार के अंदर दर्जनों ठेका मजदूर कार्य करते हैं. लेकिन ठेकेदार द्वारा मजदूरों के साथ शोषण किया जा रहा है. ठेका मजदूर के रूप में जितने भी व्यक्ति कार्य करते हैं, वह सभी अत्यधिक गरीब हैं. मजदूरों को पिछले 2 महीने से ठेकेदार के द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. जिससे मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण घर परिवार एवं बच्चों को फीस जमा करने में काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार के द्वारा मजदूरों का पीएफ की राशि नियम के अनुसार कटौती नहीं हो रही है तथा पूरी तरह से हिसाब करके पासबुक निर्गत नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मजदूर को प्रत्येक महीना के 10 तारीख तक मजदूरी के भुगतान बैंक खाता में अवश्य किया जाए. उन्होंने कहा कि मजदूर की समस्या का समाधान ठेकेदार एवं परियोजना प्रबंधन के द्वारा जल्द किया जाए अन्यथा मजदूर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. इसकी सारी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी. मौके पर मंटू पासवान, रोहित राय, रोबिन दास, गिरीश पासवान, जयकांत राय, कृष्णानंद मिश्रा, चनक हांसदा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है