बांग्लादेशी घुसपैठ की सूचना देने में मीडिया कर्मी भी करें सहयोग : डीपीआरओ

डीपीआरओ कंचन कुमारी भदोलिया ने मीडिया कर्मियों के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 11:24 PM

स्थानीय जिला जनसंपर्क कार्यालय में डीपीआरओ कंचन कुमारी भदोलिया ने मीडिया कर्मियों के साथ बैठक केिया. बैठक कर जानकारी देने के पीछे मुख्य बातों में प्रेस व मीडिया द्वारा जिला प्रशासन को अपेक्षित सहयोग किये जाने को लेकर था. मुख्य रूप से प्रेस प्रतिनिधियों को जिले में बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में किसी प्रकार की जानकारी या फिर उनके द्वारा पिछले समय ऐसे समाचार का प्रकाशन किया गया हो, जिसमें बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में जानकारी हो. ऐसे मामले की जानकारी से जिला प्रशासन को अवगत कराने को लेकर सहयोग की अपील की गयी. श्रीमती भदोलिया ने बताया कि उच्च न्यायालय में 22 अगस्त को शपथ पत्र दायर किया जायेगा. मामले को लेकर तीन अगस्त को मुख्य सचिव झारखंड सरकार की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी थी. जिसमें कंडिका तीन में बाग्लादेशी घुसपैठ के संबंध में समाचार पत्र एवं अन्य स्रोतों से अवैध घुसपैठ के बारे में जानकारी प्राप्त होने व बयान देने वाले व्यक्ति से ऐसे व्यक्ति की पहचान कराने व राष्ट्र हित में सहयोग करने का अनुरोध किया गया है. आलोक में जिला प्रशासन भी पत्रकारों से आवश्यक अपेक्षा रखते हुए सहयोग की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version