महागामा प्रखंड के मिल्लत कॉलेज परसा में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ तुषार कांत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह उन बिरले राजनेताओं में से एक थे, जिन्होंने शिक्षा और प्रशासन के क्षेत्र दोनों में समान सहजता से काम किया. सार्वजनिक पदों पर अपनी अलग-अलग भूमिकाओं में काम करते हुए उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार में अहम भूमिका निभायी. राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा, बेदाग राजनीतिक जीवन और बेहद विनम्रता के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनका निधन हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. कार्यक्रम में विकास मुंडा, कपिल देव, खालिद रिज़वान, नज़ीब, अब्दुल्लाह, नदीम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है