देश की उन्नति का रास्ता तय करेगा केंद्रीय बजट : भाजपा जिला अध्यक्ष

युवाओं और महिलाओं के लिए है ड्रीम बजट

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 11:42 PM

स्थानीय भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा की ओर से प्रेसवार्ता की गयी. श्री मिश्रा ने वार्ता के दौरान केंद्र सरकार के बजट की तारीफ करते हुए कहा कि यह अमृतकाल के सभी परिकल्पनाओं को सिद्ध करने वाला बजट है. बजट में गांव, गरीब, किसान महिला नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के लिए समग्र विकास का संकल्प है. साथ ही हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने का एक रोड मैप है. केंद्रीय बजट खासकर युवाओं और महिलाओं के लिए ड्रीम बजट हैं. मीडिल क्लास को नयी ताकत देने वाला है. बजट में पांच स्कीम के साथ एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप की व्यवस्था व रोजगार सृजन प्रोत्साहन के लिए तीन स्कीम, कृषि व उससे जुड़े सेक्टर के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये, मुद्रा लोन योजना 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गयी है. गरीब छात्रों को बजट में सुविधा दिया गया है. पैसे की कमी के कारण जो पढ़ नहीं पाते थे, अब एजुकेशन लोन पर 3% तक छूट सरकार की ओर से देने का प्रावधान किया गया है. अनुसूचित जन जाति समुदायों के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरुआत करने, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण में 25000 ग्रामीण बस्तियों को मौसम के अनुकूल सड़कों से जोडने पर बल दिया है. पीएम आवास योजना से और 3 करोड लोगों को पक्का घर बनाने एवं 10 साल में 25 करोड लोग गरीबी रेखा से बाहर लाने का भी प्रावधान किया गया है. दौरान श्री मिश्रा के अलावा कृष्ण मुरारी चौबे , मीडिया प्रभारी बिमंत साह, लाल बहादुर सिंह,कांत साह आदि उपस्थित थे. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version