200 ग्रामीणों की आबादी को नहीं मिल रहा पेयजल

ठाकुरगंगटी के तेतरिया माल में बढ़ा पेयजल संकट, पानी के मचा त्रहिमाम

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 11:29 PM
an image

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया माल पंचायत के बरेयाचक गांव में इन दिनों पेयजल की समस्या है. गांव के 30 घरों में 200 की आबादी रहती है. पानी की किल्लत उस समय है, जब ठंड का महीना है. गांव के लोग पीने के पानी को लेकर त्राहिमाम हो रहे हैं. एक चापाकल के भरोसे पूरे गांव के ग्रामीण आश्रित हैं. बताया जाता है कि गांव में लगा सोलर जलमीनार एक साल से खराब पड़ा हुआ है. लोग पीने के पानी को लेकर मोहताज हो रहे हैं. ग्रामीण छोटू कुमार, पंकज सिंह, मंटू कुमार, जितेंद्र महतो ने बताया कि गांव में पीने के पानी को लेकर समस्या बनी हुई है. देखने वाला कोई नहीं है. विभागीय उदासीनता के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है.

सूचना देने के बावजूद नहीं ली रही सुध

ग्रामीणों ने बताया कि सूचना देने के बावजूद भी सुधि नहीं ली जाती है, जिसका खामियाजा हमलोगों को भुगतना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों के टोले में एक सोलर जलमीनार लगाया गया है, परंतु वह भी पिछले एक साल से खराब पड़ा हुआ है. यह सिर्फ दिखावा की बस्ती बनकर रह गया है. ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में काफी गरीब तपके के लोग रहते है. जो मजदूरी कर अपना जीवन गुजर-बसर करते हैं. इससे खराब पड़े जलमीनार की मरम्मत नहीं करा सकते. ग्रामीणों ने मरम्मत कराने की मांग जिला प्रशासन से किया है, ताकि समस्या से निजात मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version