देवघर से राजाभिट्ठा जा रहा टाटा 407 गायब, चालक ने थाने में दिया आवेदन
चालक से मोबाइल की छिनतई करके की गयी मारपीट
देवघर से राजाभिट्ठा जा रही टाटा 407 की छिनतई की घटना सामने आयी है, जिसे बीती रात को अंजाम दिया गया है. देवघर के पीसीआई ट्रांसपोर्ट से माल लेकर वाहन संख्या जेएच 4 टी 7562 टाटा 407 गोड्डा आ रहा था. लदे समान को राजाभिट्ठा के इलाके में ले जाना था. इस बीच मुफस्सिल थाना व सुंदरपहाड़ी थाना सीमा के समीप वाहन चालक से वाहन की छिनतई कर ली गयी है. चालक व वाहन मालिक दोनों को सुंदरपहाड़ी थाना में पूछताछ के लिए रखा गया है. इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक केस दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस के अनुसार मामला छिनतई का नहीं है. आपसी विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. लेकिन देर शाम तक वाहन का अता-पता पुलिस नहीं लगा सकी और न ही प्राथमिकी दर्ज हो पायी है. लेकिन सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस इस मामले में रेस है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. पहले तो सीमा विवाद के कारण चालक व वाहन मालिक को परेशानी हुई. जिस जगह पर छिनतई की घटना हुई है, वह पथरगामा, मुफस्सिल तथा सुंदरपहाड़ी थाना के सीमा क्षेत्र में पड़ता है. इसको लेकर चालक को दिन भर परेशान होना पडा. पथरगामा व मुफस्सिल थाना ने इस मामले में अपना पल्ला झाड लिया, तब जाकर वाहन चालक ने सुंदरपहाड़ी थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की. इसके बाद पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. खबर लिखे जाने तक कोई केस थाना में दर्ज नहीं किया गया है. वाहन देवघर के पीसीआइ ट्रांसपोर्ट का बताया जाता है. जानकारी के अनुसार सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के बांसजोरी के समीप से उक्त वाहन को गायब किया गया है. वाहन हटाये जाने के बाद चालक को बांसभिट्ठा के समीप लाकर छोड़ दिया गया. वाहन में लदे समान को उतारे जाने के बाद पुन: मोतिया स्थित अदाणी कंपनी ले जाया जाना था, वहां भी समान अनलोड किया जाना था. लेकिन इसी बीच वाहन गायब हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है