इसीएल ललमटिया के कोयला खनन क्षेत्र में दो डंपरों की जोरदार टक्कर में बाल-बाल बचे चालक

खनन क्षेत्र की सड़क पर कोयले की डस्ट उड़ने की वजह से वाहन चालकों को होती है परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 10:55 PM

गोड्डा जिले में राजमहल कोल परियोजना के कोयला खनन क्षेत्र में वाटर फीलिंग के पास दो डंपरों की आमने-सामने टक्कर में परियोजना के डंपर चालक रफीक अंसारी घायल हो गया. दुर्घटना की सूचना के बाद प्रबंधन की ओर से रफीक अंसारी को आनन-फानन में ऊर्जा नगर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. चिकित्सक डॉ यूके चौधरी ने घायल का इलाज कर बताया कि फिलहाल खतरे से बाहर हैं. हाथ एवं पांव में चोटें आयी है. उपचार कर घर भेज दिया गया. घायल ने जानकारी में बताया कि खादान क्षेत्र में डंपर से कोयला ढुलाई का कार्य किया जा रहा था. इस क्रम में विपरीत दिशा से आ रही डंपर की सीधी टक्कर हो गयी. चालक ने बताया कि परियोजना खनन क्षेत्र के सड़क पर लगातार कोयले की डस्ट उडने की वजह से डंपर चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रबंधन की ओर से धूल को रोकने के लिए कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है. कहा कि सड़क पर समुचित मात्रा में पानी का छिड़काव किया जाना चाहिए, ताकि धूल को उड़ाने से रोका जा सके. एटक यूनियन के रामजी साह, राधेश्याम चौधरी, बाबूलाल किस्कू आदि का कहना है कि दो दिनों पूर्व डीजीएमएस की टीम द्वारा खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया गया था. सुरक्षा के लिए कई नियम पर कार्य करने का निर्देश दिया गया था. प्रबंधन सुरक्षा के नियम को कठोरता से पालन नहीं करती है, दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version