14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8.14 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार, डिजिटल तराजू भी बरामद

शहर के मुख्य बाजार स्थित जेवरात दुकान के मकान के ऊपर ड्रग्स कारोबार का पुलिस ने किया भंडाफोड़

शहर के मुख्य बाजार स्थित काली मंदिर के सामने स्थित एक जेवरात की दुकान के ऊपर बने घर में ब्राउन शुगर के कारोबार का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस ने मंगलवार की देर रात एसपी के निर्देश पर परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक कुमार गौरव के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की, जिसमें 8.14 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है. दो कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. इस मामले में एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने एक प्रेसवार्ता के दौरान पूरे मामले की जानकारी दी. बताया कि पुलिस ने दो कारोबारी सह नशेड़ियों को पकड़ा है, जबकि एक पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार आरोपियों में राजाभिट्ठा के भदरिया गांव का सदानंद पंडित पिता राजकुमार पंडित है. वहीं दूसरा आरोपी रहमत जाफरी पिता जफर हसमत भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. एक आरोपी हरसित कुमार पुलिस को देखकर फरार हो गया. गिरफ्तार सदानंद के पास से पुलिस को 4.95 ग्राम तथा रहमत जाफरी के पास से 3.19 ग्राम ब्राउन शुगर पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने कुल मिलाकर 8.14 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. साथ ही गिरफ्तार दोनों के पास से एक डिजिटल तराजू भी बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़ा गया सदानंद पंडित शातिर था. कई माह से ब्राउन शुगर का कारोबार कर रहा था. बताया कि यह पूरे जिले का कारोबारी भी था. कई लड़के उसी से माल उठाते थे. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया है. साथ ही अब तीसरे को भी पकड़ कर जेल भेजा जाएगा. टीम में नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, पुअनि मधुसुदन मोदक, महिला पुअनि गुलाब किस्पोट्टा, पुअनि अशोक कुमार दुबे आदि पुलिस कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें