10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के मंदिर में शाम होते ही बिकती है देशी शराब

धनकुढ़िया पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रजौन संथाली टोला में बैठकर शराब पीते हैं शराबी

शिक्षा का मंदिर बंद होते ही देशी शराब विक्रेता के पास दर्जनों की संख्या में शराब पीने शराबी पहुंच जाते हैं. शिक्षक को इसकी सुध नहीं है. प्रखंड क्षेत्र के धनकुढ़िया पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रजौन संथाली टोला का मामला है. बता दें कि इस गांव में बना उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जैसे ही बंद होता है, वैसे गांव के अलावे अन्य गांवों के भी कई देशी शराब विक्रेता शराब बेचने के लिए कहीं और नहीं बल्कि शिक्षा का मंदिर पहुंचकर धड़ल्ले से देशी शराब की बिक्री करते हैं. पियक्कड़ उसी शिक्षा के मंदिर में बैठकर शराब पीकर मदमस्त हो जाते हैं. खास बात तो यह है कि जिस विद्यालय में शराब विक्रेता शराब बेचते हैं और ग्रामीणों को पिलाते हैं, उसी गांव के विद्यालय के रहने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक भी हैं. इसके बावजूद उनके कानों तक इस बात की जानकारी तक नहीं है. इस मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक सोनेलाल मुर्मू से पूछे जाने पर उसने बताया कि यह मामला बुधवार की है. उस दिन विद्यालय बंद था और बारिश भी हो रही थी. देशी शराब विक्रेता पहुंचकर शराब बेचने लगे. जब जानकारी मिली, तो वहां पहुंचने पर सभी विक्रेता फरार हो गये थे. वहीं इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क किया गया, मगर मोबाइल स्विच बंद पाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें