दो चापाकल महीनों से खराब, विभाग पर उठ रहे सवाल
दोनों चापाकल के खराब रहने से भक्तगृह पहुंचने वालों को पानी ढोकर लाना पड़ता है
पथरगामा प्रखंड क्षेत्र में पेयजल स्वच्छता विभाग खराब पड़े चापाकल की मरम्मत कराने की दिशा में पूरी तरह से उदासीन है. मालूम हो कि ऐसे कई चापाकल हैं, जो पिछले छह माह से लेकर छह वर्ष से भी ज्यादा समय से खराब पड़े हुए हैं. प्रखंड के लखनपहाड़ी पंचायत अंतर्गत योगिनी स्थान जाने वाली मुख्य सड़क किनारे दो दो चापाकल विभागीय लापरवाही की वजह से महीनों से खराब पड़ा हुआ है. बता दें कि योगिनी स्थान रोड में पहला चापाकल भक्त गृह से पहले सड़क किनारे खराब स्थिति में है. चापाकल की दुर्दशा ऐसी है कि चापाकल जमीन में धंस चुका है. उक्त चापाकल का हैंडल भी गायब हो गया है. बताया जाता है कि यह चापाकल पिछले डेढ़ वर्ष से खराब पड़ा हुआ है. यह चापाकल जमीन में धंस चुका है. बताया जाता है कि उक्त चापाकल की मरम्मती तो नहीं ही हुई उल्टे उसके हैंडल को खोलकर किसी दूसरे चापाकल में लगा दिया गया. वहीं दूसरा चापाकल भक्त गृह के मुख्य द्वार के किनारे पिछले चार महीने से मरम्मती के आभाव में खराब पड़ा हुआ है. दोनों चापाकल के खराब रहने से भक्तगृह पहुंचने वालों के साथ साथ आसपास बसे ग्रामीणों को योगिनी स्थान मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे चापाकल से पानी ढोकर लाना पड़ता है. आसपास बसे ग्रामीणों का कहना है कि चापाकल के खराब रहने से पीने के पानी के साथ साथ दैनिक घरेलू कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया गया कि खराब पड़ा चापाकल राहगीरों के लिए भी उपयोगी साबित हुआ करता था. बता दें कि योगिनी स्थान होकर भांजपुर, लखनपहाड़ी, बारकोप, बंदनवार, रानीपुर, लोगांय, धोपडीहा, केरवार आदि गावों तक आवाजाही करने वाले राहगीर उक्त चापाकल पर रुककर अपनी प्यास बुझाया करते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है