अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को लेकर सीओ को सौंपा ज्ञापन

अतिक्रमण किये जाने की वजह से नाली निर्माण में बाधा उत्पन्न

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 11:33 PM
an image

पोड़ैयाहाट के पुराना बाजार के ग्रामीणों ने सीओ ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर सीओ फुलेश्वर मुर्मु को ज्ञापन सौंपा हैं. दरअसल गांव जिला खनिज ट्रस्ट फंड से नाली व पीसीसी पथ का निर्माण कार्य संवेदक के द्वारा शुरू किया गया है. लेकिन कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किये जाने की वजह से नाली निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही है, जिससे विकास कार्य पर असर पड़ रहा है. ग्रामीण विष्णु साह, अनुपम प्रकाश, रमेश साह, अजय साह कुंदन कुमार, सौरभ कुमार, सुमित भगत, चंदन गुप्ता, प्रभाकर भगत अन्य ने अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है. मुखिया अनुपम भगत ने भी मामले पर सहमति जतायी है. इधर सीओ फुलेश्वर मुर्मू ने उचित करवाई की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version