ठंड से बचाव को लेकर की गयी अलाव की व्यवस्था
ठंड बढ़ने की वजह से बुजुर्गों व स्कूली बच्चों को काफी परेशानी
महागामा नगर पंचायत की ओर से ठंड से बचाव को लेकर बसुवा चौक, मोहनपुर चौक पर अलाव की व्यवस्था की गयी है, जिससे दुकानदारों व राहगीरों को राहत मिली है. वहीं क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ने के कारण जनजीवन अस्त- व्यस्त है. अहले सुबह से ही कनकनी व घने कोहरे से पूरा क्षेत्र ढंक जाता है, जहां दोपहर बाद ही लोगों को धूप का दर्शन होता है. ठंड बढ़ने की वजह से बुजुर्गों व स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ने की वजह से चौक-चौराहों की दुकानों में गर्म कपड़े की बिक्री बढ़ गयी है. वहीं नगर पंचायत के सिटी मैनेजर रोहित गुप्ता ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के अन्य सार्वजनिक जगहों पर भी अलाव की व्यवस्था की जायेगी. इधर प्रखंड प्रशासन द्वारा भी विभिन्न पंचायत के चिह्नित जगह पर सरकारी स्तर से अलाव की व्यवस्था व गरीबों के बीच कंबल वितरण अब तक नहीं किया गया है, जिसमें लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है