पछुआ हवा से बढ़ी ठंड, जनजीवन अस्त व्यस्त

कड़ाके की ठंड के कारण लोगों का जीना मुहाल

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 11:25 PM
an image

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र में ठंड ने दस्तक दे दिया है. हल्की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा के कारण कड़ाके की ठंड ने अपना पांव पसारना तेज कर दिया है. ठंड की दस्तक से लोग ठिठुर रहे हैं. खासकर सुबह और शाम को लोग कड़ाके की ठंड से परेशान रहते हैं. सूर्यास्त के पूर्व लोग अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं. इसका जनजीवन पर भी काफी असर पड़ रहा है. खासकर इन दिनों कड़ाके की ठंड के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोग ठंड के मारे ठिठुर रहे हैं. इसके बावजूद भी प्रखंड प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश कुमार ठाकुर ने विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की मांग के साथ-साथ कंबल वितरण कराने की मांग की है, ताकि लोगों को थोड़ी निजात मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version