सहायक अध्यापक के भरोसे चल रहा है स्कूलों का पठन-पाठन

पोड़ैयाहाट में शिक्षकों की कमी की वजह से सरकारी शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहाल

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 11:41 PM

जिले में शिक्षा का हब माने जाने वाला पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है. प्रखंड के कई ऐसे शिक्षकविहीन स्कूल हैं, जहां बच्चों की शिक्षा सहायक अध्यापक व प्रतिनियुक्त किये गये शिक्षकों के भरोसे पठन-पाठन का कार्य संपादित कराया जा रहा है. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कितामकरा में एक भी सरकारी शिक्षक नहीं है, विद्यालय के एक मात्र सहायक अध्यापक प्रवीण कुमार ठाकुर प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में विद्यालय को अपनी सेवा दे रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र में 57 ऐसे विद्यालय हैं, जहां सिर्फ सहायक अध्यापक के भरोसे कार्य चल रहा है. इसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय कारूडीह प्राथमिक विद्यालय सकरी, प्राथमिक विद्यालय बेलडाग, प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय अमजोरा सहित अन्य विद्यालय भी शामिल हैं. प्रखंड में ऐसे कई स्कूल हैं, जहां सहायक अध्यापक के भरोसे ही कार्य हो रहा है. इसमें प्राथमिक विद्यालय महीचंद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुग्गा बथान, उत्क्रमित विद्यालय श्यामपुर, उत्क्रमित विद्यालय बनकटी शामिल है. बता दें कि एक सहायक अध्यापक के ऊपर इतनी जिम्मेवारी है कि शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. देखा यह भी जा रहा है कि कई वर्षों से शिक्षक को निर्वाचन के कार्य में भी लगा दिया जाता है, जिससे शिक्षण व्यवस्था प्रभावित होती है. शिक्षक को मध्याह्न भोजन एवं अन्य कार्य का प्रतिवेदन भी सौंपना पड़ता है.

248 सरकारी स्कूलों में हैं 267 शिक्षक, बच्चों की संख्या 35310

प्रखंड में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालयों की कुल संख्या 94 है. प्राथमिक विद्यालय की संख्या 66 है. वहीं 94 उत्क्रमित मध्य विद्यालय हैं. मध्य विद्यालयों की कुल संख्या 14 है. 12 उत्क्रमित उच्च विद्यालय हैं. इसके साथ ही दो मदरसा, एक कस्तूरबा गांधी आवासीय आवासीय विद्यालय व अल्पसंख्यक मध्य विद्यालय है. पूरे प्रखंड के विद्यालयों में सरकारी शिक्षकों की कुल संख्या 248 है. 352 सहायक अध्यापक कार्यरत हैं. 57 विद्यालय ऐसे हैं, जहां एक शिक्षक से पठन-पाठन कराया जाता है. इस स्थिति में बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से चौपट हो रही है. शिक्षक पढ़ाई के अलावा भोजन से लेकर प्रखंड व जिलास्तरीय बैठक में भी शामिल होना, समय-समय पर आवश्यक कागजात आदि का निपटारा करना भी दायित्व में शामिल है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बहशांति मरांडी पोड़ैयाहाट के अलावे अन्य प्रखंड में भी अतिरिक्त प्रभार में है. पूरे जिले मात्र दो बीइइओ हैं, जिसके भरोसे शिक्षा विभाग का मॉनिटरिंग है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version