200 जरूरतमंद लोगों के बीच बांटा गया कंबल
पछुआ हवा के कारण ठंड में काफी इजाफा
ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड जारी रहा. ठंड के मारे सड़कों पर वीरान छाया रहा. लोग ठंड के मारे घरों में दुबके रहे. इधर कड़ाके की ठंड को देखते हुए चपरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सह प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो ने गरीब व नि:सहायों के बीच कंबल का वितरण किया. उन्होंने बताया कड़ाके की ठंड चल रही है. पछुआ हवा के कारण ठंड में काफी इजाफा हो गया है. लोग इस कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे हैं. इस पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले कुल सात गांव के ऐसे गरीब परिवार के बीच 200 कंबल का वितरण निज आवास पर किया गया. उन्होंने बताया कि खासकर इस पंचायत के अंतर्गत अधिकतर लोग मजदूरी कर अपना जीवन-यापन करते हैं. इस पंचायत में कुल सात गांव हैं, जहां बारी-बारी से सभी गांवों के ऐसे लोगों को दिया गया, जिन्हें की ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है