महागामा में नयानगर-हनवारा मुख्य मार्ग 11 घंटे तक रहा जाम

नरैनी बाजार के समीप दो हाइवा के फंसने से दिनभर वाहनों का परिचालन रहा ठप

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 11:53 PM

महागामा नयानगर-हनवारा मुख्य मार्ग पर गुरुवार को 11 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. जाम सुबह 6 बजे से लगना शुरू हुआ, जो पूरे दिन रहा. शाम तकरीबन पांच बजे जाम से लोगों को छुटकारा मिला. बताया जाता है कि महागामा के नरेनी में रोड की मरम्मत के लिए खुदाई की जा रही थी, जिसको लेकर गडढ़ा किया गया. इसमें दो हाइवा गड्ढे में जाकर फंस गया और निकालना मुश्किल हो गया. ऐसे में इस मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहन जाम में फंसे रह गये. दोनों ओर से आने-जाने वाले बड़े वाहनों का परिचालन बंद हो गया. बड़ी मुश्किल से छोटे वाहनों को निकाला गया. पूरे दिन नरैनी के पास जाम की स्थिति रही. दोनों ओर से पांच दर्जन से अधिक हाइवा व ट्रक जाम में फंसा रहा. बड़ी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों को निकाला गया, जिसके बाद जाम हट पाया. इस कारण से पूरे दिन कई वाहन के चालकों को परेशानी हुई. लोग जाम में यहां-वहां फंसे रह गये. हनवारा थाना की पुलिस द्वारा छोटी वाहन को इधर-उधर से निकाला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version