13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस प्रदेश सचिव ने पोड़ैयाहाट के दर्जनों गांवों का किया दौरा

बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं बीच किया मंथन, कार्यकर्ताओं से कहा विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस की हर हाल में होगी जीत

विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी नेताओं का चुनावी दौरा आरंभ हो गया है. अपने क्षेत्र के लोगों से मिलकर चुनाव की रणनीति पर चर्चा भी तेज हो गयी है. इस क्रम में प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं गोड्डा देवघर के वरीय नेता अवधेश प्रजापति पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में अपनी गतिविधि तेज करते हुए कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आनेवाले चुनाव को लेकर रणनीति बनायी है. इस क्रम में श्री प्रजापति पोड़ैयाहाट के दांड़े, लता, बांझी के साथ साथ सरैयाहाट प्रखंड के बनियारा, गोराडीह, मंडलडीह ,मरकुंडा, ककनी, बनहोती आदि गांव के दर्जनों कार्यकर्ताओं से मिले. श्री प्रजापति के साथ प्रदेश सचिव अशोक सिंह एवं सरैयाहाट के नेता दिनेश दास, नीमचन मंडल, अनिल यादव, मुकेश शर्मा, विजय मरांडी आदि शामिल थे. श्री प्रजापति ने इस दौरान कार्यकर्ताओं के घर जाकर पहले उनके परिजनों से आशीर्वाद लिया. कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है. पार्टी आने वाले समय में पोड़ैयाहाट को हर हाल में जीतेगी. भाजपा हर हाल में यहां हारेगी. कार्यकर्ताओं के द्वारा यह पूछे जाने पर कि वो चुनाव लड़ेंगे, इस पर श्री प्रजापति ने जवाब दिया कि सामान्य सिपाही की तरह विगत 20 वर्षो से एवं हर लोक सभा चुनाव के वक्त भी जोरदार तरीके से काम कर रहे है. पार्टी अगर चाहेगी तो वो पीछे भी नहीं है. फिलहाल कार्यकर्ताओं एवं लोगों से मिलकर संगठन को मजबूत बनाने में लगे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें