15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलिहान में धान तैयार कर रही महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

दुष्कर्म के दौरान मारपीट की घटना को भी दिया अंजाम

हनवारा थाना क्षेत्र में खलिहान में धान तैयार कर रही महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. पुलिस ने इस मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम बिंदेश्वरी यादव पिता रामेश्वर यादव हैं. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने बताया कि आरोपी पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला अपने खलिहान में धान तैयार कर रही थी. इसी दौरान उसे अकेले देख दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. पीडिता ने पुलिस को बताया कि इतना ही नहीं, दुष्कर्म के दौरान मारपीट भी की गयी. पीडिता आरोपी के चंगुल से छुटकर किसी प्रकार फरार हो गयी. पीडिता को आरोपी के द्वारा किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी. महिला किसी तरह वहां से बचकर अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनायी. परिजनों ने तुरंत ही हनवारा थाना को मामले की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लायी.

अंजना हाट में दारू पीने के बाद दिया घटना को अंजाम

आरोपी ने अंजना हाट में महुआ शराब का सेवन करने के बाद घटना को अंजाम दिया. यहां महुआ शराब का बहुत बड़ा हाट लगता है. इस पर अगर पुलिस कार्रवाई करे, तो इस तरह की अनहोनी घटना नहीं घटेगी. वहीं महुआ शराब हनवारा, कोयला, विशवाखनी, भोजूचक एवं चखचमुह, मिल्की में भी तैयार किया जाता है. यहां सिर्फ चुनाव आदि में भी अवैध शराब के निर्माण को लेकर कार्रवाई की जाती हैं. बाकि सालों भर वहां से मोटी रकम की वसूली की जाती है. इसलिए सालो भर इस प्रकार का धंधा वहां फलता-फूलता है. सबों की स्थानीय प्रशासन से पैठ होती है.घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. महिला का मेडिकल सदर अस्पताल में कराया गया है. साथ ही 164 का बयान भी दर्ज करा दिया गया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया.

राजन कुमार राम, थाना प्रभारी, हनवाराB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें