प्राथमिक विद्यालय जियाजोरी में लगा सबमर्सिबल हुआ चोरी
विद्यालय का गेट काटकर पहले भी मध्याह्न भोजन के चावल की हुई थी चोरी
महागामा थाना क्षेत्र के जियाजोरी प्राथमिक विद्यालय में लगे सबमर्सिबल की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर लिए जाने से छात्र-छात्राओं को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. घटना की सूचना विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अंजनी चौधरी द्वारा थाना में दिये जाने के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. प्रभारी प्रधानाध्यापक अंजनी चौधरी ने बताया कि पांच दिनों से सार्वजनिक अवकाश के कारण विद्यालय बंद था. अवकाश खत्म होने के बाद विद्यालय पहुंचे, तो देखा कि पेयजल की व्यवस्था को लेकर विद्यालय में लगाया गया सबमर्सिबल की चोरी हो गयी है. साथ ही पानी सप्लाई वाले पाइप को भी अज्ञात चोरों द्वारा काट दिया गया है. इसके कारण बच्चों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि इसके पूर्व भी इस विद्यालय के गेट को काटकर मध्याह्न भोजन के चावल की चोरी कर ली गयी थी. मालूम हो कि बीते महीने भी प्राथमिक विद्यालय करनू में चोरों ने रात के अंधेरे में विद्यालय में लगा सबमर्सिबल पंप की चोरी कर फरार हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है