लायंस की ओर से महिला कॉलेज में लगा हीमोग्लोबिन जांच शिविर
परामर्श देकर समस्या के हल करने की दिशा में किया जा रहा प्रयास
गोड्डा लायंस क्लब की ओर से स्थानीय महिला महाविद्यालय में हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन किया गया. कॉलेज परिसर के आदिवासी कल्याण छात्रावास की छात्राओं की हीमोग्लोबिन जांच कर क्लब के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श एवं निशुल्क दवा दी गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व अध्यक्ष लायन अनूप कुमार गाडिया ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरीय चिकित्सक डॉ अशोक कुमार एवं डॉ अजय कुमार झा ने कहा कि किशोरी सशक्तिकरण हेतु हीमोग्लोबिन की जांच व परामर्श देकर उनकी समस्या के हल करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. जांच व परीक्षण में हीमोग्लोबिन की कमी पायी गयी छात्राओं को 01 से 03 माह तक की दवा उपलब्ध करायी गयी. इस दौरान डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ जी अली, प्रमोद शर्मा, सचिव लायन अंकेश कुमार, लायन रितेश झा, तनवीर अहमद इरफानी, पूर्व सचिव प्रकाश अग्रवाल, राजेश कुमार ठाकुर, शाहिद इकबाल, मनोज अकेला, ज्ञान किशोर झा, अजय दुबे, गुंजन झा, हरीकिशोर, बंटी गाडिया, जितेंद्र प्रसाद साह, अमरेंद्र कुमार सिंह, मनोज भारती, रामाशंकर शाह, अमित कुमार बोस व विपिन कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है