ठाकुरगंगटी व मेहरमा प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर के निकट महागठबंधन के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने फीता काटकर किया. लोगों को संबोधित करते हुए अपने पांच साल के कार्यकाल में क्षेत्र के विकास कार्यों को लोगों के बीच रखा. श्रीमती पांडेय ने कहा कि यहां विकास की गंगा बह रही है. योजनाओं का लाभ लोगों को मिला है. बिजली बिल माफी, किसानों का कर्ज माफी, मंईयां सम्मान योजना के तहत हर माता-बहनों को सम्मान, डिग्री कॉलेज की स्वीकृति जैसी कई योजनाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी, तो अधूरे पड़े कार्यों को भी पूरा करना हमारी प्राथमिकता होगी. क्षेत्र के लोगों के सपने को हरहाल में पूरा करने का काम किया जाएगा. उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने बूथ पर लग जायें. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अवधेश कुमार ठाकुर, सुभाष मंडल, ठाकुर राजेश, सुशील यादव, त्रिभुवन यादव सहित महागठबंधन दलों के तमाम कार्यकर्ता व जनता उपस्थित थे. उधर मेहरमा में भी श्रीमती पांडेय ने चुनाव कार्यालय का उदघाटन फीता काटकर किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है