शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मना ईद उल फितर

भाईचारा एवं सद्भावना का प्रतीक है ईद

By SANJEET KUMAR | March 31, 2025 11:07 PM

बोआरीजोर प्रखंड के नीमाकला, केंदुआ, बड़ा श्रीपुर, कुशबिल्ला आदि गांवों में शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद उल फितर का पर्व मनाया गया. नीमाकला के मदरसा के प्रांगण में मौलाना मोइनुल हक फैजी द्वारा ईद की नमाज अदा करायी गयी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रमजान का महीना पवित्र होता है. ईद का पर्व भाईचारा एवं सद्भावना का प्रतीक होता है. पर्व शांति का संदेश देता है. नमाज समाप्त होने पर सभी एक-दूसरे को गले मिलकर पर्व की शुभकामनाएं दी और सेवई खिलाकर खुशियां बांटी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है