6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ महापर्व को लेकर शहर से लेकर प्रखंडों के छठ घाट की साफ-सफाई शुरू

महागामा केआठ छठ घाट तालाब को किया गया चिह्नित

गोड्डा शहर के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई इस बार मुकम्मल कर ली गयी है. छठ घाटों में मूलर्स टैंक, गोढी तालाब, शिवगंगा तालाब, राज कचहरी तालाब, कर्पूरी नगर सहित शहर के कझिया नदी छठ घाट पर इस बार साफ-सफाई किया गया है. सोमवार को कझिया नदी छठ घाट पर जेसीबी आदि से घाट को दुरूस्त किया जा रहा है. मूलर्स टैंक छठ घाट की सफाई पूरी कर ली गयी है. तालाब के पानी की सफाई कर गंदगी को मच्छरदानी के माध्यम से कचरे को बाहर निकाला जा रहा है. गुलजारबाग स्थित कझिया नदी छठ घाट को जेसीबी लगाकर साफ किया गया है. सबसे ज्यादा गंदगी का उठाव मूलर्स टैंक से किया गया हैं. नगर प्रशासक आशीष कुमार ने बताया कि शहर के अलावा कझिया नदी के सभी चिह्नित छठ घाट की सफाई पूरी तरह से की जा रही है. एक से दो दिनों में सभी घाट के चकाचक हो जाने के बाद बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की जायेगी.

महागामा प्रतिनिधि के अनुसार

चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर महागामा नगर पंचायत द्वारा आठ छठ घाट तालाब को को चिह्नित कर साफ-सफाई के साथ तालाब में बैरिकेडिंग का कार्य आरंभ कर दिया गया है. सिटी मैनेजर रोहित गुप्ता की ओर से बताया गया कि नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार द्वारा लगातार सभी छठ घाटों के साथ पानी को भी साफ करने के लिए चूना आदि का छिड़काव किया जा रहा है. नगर पंचायत क्षेत्र के चिह्नित छठ घाटों में लक्ष्मण बांध, महुवारा तालाब, गंगासागर तालाब, पुराना पोखर, दुर्गा मंदिर तालाब, खदहरा माल सहित अन्य तालाब की साफ सफाई का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. प्रखंड प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों पर साफ-सफाई का निर्देश बीडीओ सोनाराम हांसदा ने सभी पंचायत के मुखिया को दिया है. मालूम हो कि मंगलवार को कद्दू भात के साथ चार दिवसीय छठ पर्व आरंभ हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें