हज आवेदन भरने की तिथि नौ सितंबर तक : हाजी आलम

दुमका से भी आठ हज यात्रियों ने गोड्डा हज कार्यालय आकर दिया हज आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 11:09 PM
an image

हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से हज आवेदन की अंतिम तिथि 09 सितंबर तक निर्धारित की गयी है. हज कार्यालय गोड्डा में अब तक 29 लोगों की ओर से हज यात्रा 2025 के लिए आवेदन दिया गया है. इसके अलावा दुमका से भी आठ हज यात्रियों ने गोड्डा हज कार्यालय सह हज हेल्पलाइन पर आकर हज आवेदन कर किये हैं. आशय की जानकारी अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सह जिला हज कॉर्डिनेटर हाजी इकरारूल हसन आलम ने बताया कि हज पर जाने वाले यात्रियों से अपील है कि जिनके पास पासपोर्ट उपलब्ध है, अविलंब हज आवेदन करें. हज आवेदन के लिए बेवसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन फार्म भर कर हार्ड कापी व पासपोर्ट हज हेल्पलाइन केंद्र गोड्डा में जमा कर सकते हैं. श्री आलम ने कहा कि जिनका पासपोर्ट नहीं बन पाया है, जल्द बनवा लें या जिन्होंने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है व पासपोर्ट नहीं प्राप्त हुआ है वे अपने पासपोर्ट आवेदन का फाइल नंबर हज कार्यालय को उपलब्ध करा दें. इससे उन्हें जल्द पासपोर्ट उपलब्ध कराया जा सकेगा. हाजी हसन आलम ने बताया कि हज आवेदन के लिए पासपोर्ट, आधार, पेन कार्ड, बैंक खाते की छाया प्रति, दो रंगीन फोटो तथा ब्लड ग्रुप की आवश्यकता होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version