24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ वारंटियों को गोड्डा पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजा

शांतिपूर्वक लोस चुनाव संपन्न कराने की गयी कार्रवाई

गोड्डा. जिले भर में लोस चुनाव के पूर्व वारंटियों पर पुलिस शिकंजा कस रही है. पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में लंबित वारंट को निबटाया जा रहा है. पुलिस वारंटियों को गिरफ्तार कर हर दिन जेल भेज रही है. इसकी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय के साथ चुनाव आयाेग को भी भेजी जा रही है. इसके साथ ही पुलिस के द्वारा वैसे सभी अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है, जो पूर्व में किसी आपराधिक कृत्य में शामिल थे, उन पर दंडात्मक कार्रवाई के तहत 107 आदि का नोटिस भी भेजा गया है. इसी क्रम में महिला थाना कांड के आरोपी अनवारुल व फैयाज आलम को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि दहेज मांगने के एवज में कांड अंकित किया गया था. वहीं मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मारपीट करने, चोरी करने के मामले में मारखन गांव के गिरीश को, वहीं इसी क्षेत्र के पंचरुखी गांव निवासी जियाउल अंसारी को अवैध बालू के परिवहन के आरोप में जेल भेजा गया. इसके अलावा पथरगामा थाना से रूपुचक गांव के ज्ञानदेव राय को भी जेल भेजा गया है. इस पर एकमत होकर हत्या करने का आरोप है. आरोपी फरार था. इसके साथ ही पोड़ैयाहाट के आषाढ़ी माधुरी गांव के कुंदन यादव, लाठीबाड़ी गांव के लाल बिहारी यादव व मधुकुप्पी का इरफान अली को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.इसके अलावा एसपी के द्वारा सभी थाना प्रभारियेा को वैसे लोगो की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है कि जिनका पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है तथा पूर्व के केस में फरार हो. उनकी गिरफतारी तो की ही जा रही हैं साथ ही जेल से निकले आरोपियो का पता ठिकाना लिया जा रहा है. ताकी चुनाव के पूर्व पुलिसिया कारवायी की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें