रोगी व परिजनों से डीडीसी व एसडीओ ने की मतदान की अपील

स्वास्थ्य कर्मी व परिजनों के बीच चुनाव जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 11:20 PM

गोड्डा में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. सदर अस्पताल में डीडीसी स्मिता टोप्पो एवं एसडीओ बैद्यनाथ उरांव ने संयुक्त रूप से रोगियों के अलावा स्वास्थ्य कर्मी व परिजनों के बीच चुनाव जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. स्वीप टीम द्वारा लोगों के बीच निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करने, मतदाता सूची में पंजीकरण एवं मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान सभी को स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी गयी. मतदाताओं से अपील किया गया कि अपने परिवार के साथ-साथ आसपास के लोगों को एक जून को अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र ले जायें. कार्यक्रम के दौरान एसडीओ श्री उरांव ने मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया. साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है या नहीं, जानकारी लें. अगर वोटर लिस्ट में नाम नहीं है, तो बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप से फॉर्म 6 भरने के लिए कहा गया. नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अपील की गयी. मतदाता शपथ दिलाकर लोकतंत्र के महापर्व में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने व लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी मोनिका बास्की, जिला खेल पदाधिकारी डॉ प्राण महतो, डीएमएफटी जुड़े कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version